The Washington PostThe Washington Post
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महत्वपूर्ण ऐलान किए. उन्होंने जनता के लिए सभी तरह के लोन सस्ते किए. रेपो रेट में कटौती से आपकी ईएमआई घटेगी. साथ ही तीन महीने तक ईएमआई देने में राहत का भी ऐलान किया गया.
देशभर में कोरोनावायरस की वजह से 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज और कई राहतों का ऐलान किया था. इसके बाद शुक्रवार सुबह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कर्ज से जुड़े फैसले सुनाए. Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
خطوة إلى عالم لا حدود له من القصص
عربي
الإمارات العربية المتحدة