Parinde Ishq Ke S01E01 Manisha Kulshrestha
इश्क़ का अहसास जितना रूमानी होता है, उसे निभाना उतना ही कठिन. कुछ ऐसी ही कहानी है निखिल और मानसी की... जहाँ मानसी खिलंदड़ और बिंदास है वहीं निखिल शांत और गंभीर... वक्त बचपन के इन दोस्तों को सालों बाद एक दूसरे के सामने लाकर खड़ा कर देता है और वे एकदूसरे के साथ जीने-मरने के ख्वाब सजाने लगते हैं. लेकिन हालात ऐसे बनते हैं कि उनका इश्क़ परवान चढ़े, उससे पहले उनके बीच गलतफहमी की ऊंची दीवार खड़ी हो जाती है. निखिल की ज़िंदगी में एक दूसरी लड़की आ जाती है और मानसी निखिल को छोड़कर लंदन चली जाती है. जब वो कुछ साल बाद एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में वापस इंडिया लौटती है तो उसका सामना एक बार फिर निखिल से होता है. उनकी मुलाकात क्या रंग लायेगी? क्या होगा इन इश्क़ के परिंदों का?
الوسوم
خطوة إلى عالم لا حدود له من القصص
عربي
الإمارات العربية المتحدة