Phas Gayi Kinoo 2.0 - سلسلة الكتب

السلسلة
10
المدة الإجمالية
4H 31دقيقة
الفئة
كتب الناشئة
اللغة
اللغة الهندية
التنسيق

फंस गई कीनू 2.0 कहानी है gadgets lover 13 साल की प्यारी कीनू की, जिसे नये गैजेट्स बनाना उनके साथ experiment करना बहुत पसंद है. कीनू का एडमिशन बैंगलोर के एक फेमस साइंस कॉलेज में होता है. गैजेट लवर कीनू अपने पापा सैम की तरह एक बड़ी साइंटिस्ट बनना चाहती है. वहाँ कॉलेज हॉस्टल में उसकी मुलाकात नार्थ इस्ट की देबोनीता और दिल्ली की निहारिका से होती हैं. जो जल्द ही उसकी best friends, partner-in –crime बन जाती हैं. वहीं जूनियर कॉलेज में उसकी मुलाकात शौर्य से होती है और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं. कीनू के पास अपने साइंटिस्ट डैड का बनाया एक गैजेट, साइनोमीटर है. जिसे बेकार समझकर सैम ने छोड़ दिया था. कीनू उसे अपने साथ हॉस्टल ले आती है. इस गैजेट में से अक्सर बीप-बीप की आवाज़ें आती हैं और lighting होती है. कीनू साइनोमीटर के स्पेस कनेक्शन से अनजान है. साथ ही उसके gadgets हर बार उसे नई-नई मुसीबत में डाल देते हैं.

Phas Gayi Kinoo 2.0 كتب بالترتيب

الاستماع والقراءة

خطوة إلى عالم لا حدود له من القصص

  • اقرأ واستمع إلى ما تريده
  • أكثر من مليون عنوان
  • العناوين الحصرية + أصول القصة
  • 14 يوم تجربة مجانية، ثم 9.99 يورو في الشهر
  • من السهل الإلغاء في أي وقت
اشترك الآن
Details page - Device banner - 894x1036