फंस गई कीनू 2.0 कहानी है gadgets lover 13 साल की प्यारी कीनू की, जिसे नये गैजेट्स बनाना उनके साथ experiment करना बहुत पसंद है. कीनू का एडमिशन बैंगलोर के एक फेमस साइंस कॉलेज में होता है. गैजेट लवर कीनू अपने पापा सैम की तरह एक बड़ी साइंटिस्ट बनना चाहती है. वहाँ कॉलेज हॉस्टल में उसकी मुलाकात नार्थ इस्ट की देबोनीता और दिल्ली की निहारिका से होती हैं. जो जल्द ही उसकी best friends, partner-in –crime बन जाती हैं. वहीं जूनियर कॉलेज में उसकी मुलाकात शौर्य से होती है और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं. कीनू के पास अपने साइंटिस्ट डैड का बनाया एक गैजेट, साइनोमीटर है. जिसे बेकार समझकर सैम ने छोड़ दिया था. कीनू उसे अपने साथ हॉस्टल ले आती है. इस गैजेट में से अक्सर बीप-बीप की आवाज़ें आती हैं और lighting होती है. कीनू साइनोमीटर के स्पेस कनेक्शन से अनजान है. साथ ही उसके gadgets हर बार उसे नई-नई मुसीबत में डाल देते हैं.
خطوة إلى عالم لا حدود له من القصص
عربي
الإمارات العربية المتحدة