T.C Neelima Qamar Abbas
रेलगाड़ी का सफर अक्सर हमें नए संपर्कों और नए अनुभवों से रूबरू कराता है. इसकी सबसे दिलकश बात ये है कि रेलगाड़ी का सफ़र कभी न भूलने वाले क़िस्सों और कहानियों को जन्म देता है. हमारे जुम्मन मियाँ जिनका दिल बनारसी और ज़बान लखनवी है अपने मुशायरों के सफ़र में कभी किसी ख्वाब देखने वाली आँख में गुम होते हैं ,तो कभी किसी देरीना माशूक़ की ज़ुल्फ़ों में.. इस सीरीज में रेलगाड़ी से यात्रा के दौरान खुश-मिज़ाज शायर, जुम्मन मियां के साथ होने वाले हसीन इत्फाकों और कुछ दिलचस्प किस्सों का वर्णन है.
الوسوم
خطوة إلى عالم لا حدود له من القصص
عربي
الإمارات العربية المتحدة