आखिरकार विकास दुबे पकड़ा गया. वही विकास दुबे जिसने 6 दिन पहले कानपुर में 8 पुलिसवालों की बेरहमी से हत्या कर पूरे देश में हलचल मचा दी थी. वही विकास दुबे जिसने सियासत, गुनाह और अफसरशाही की मिलीभगत का एक और वीभत्स चेहरा सामने ला दिया था.
यूपी से हरियाणा, हरियाणा से मध्य प्रदेश, तमाम नाकेबंदी के बावजूद कई राज्यों की पुलिस को गच्चा देता रहा विकास आखिरकार मध्य प्रदेश के उज्जेन में पकड़ा गया.
लेकिन ये गिरफ्तारी है, सरेंडर है, पुलिस ने पकड़ा या मंदिर की सेक्योरिटी ने? आखिरकार उज्जैन पहुंचा कैसे? ऐसे कई सवाल हैं जो विकास के पकड़े जाने के बाद उठ रहे हैं. लेकिन सबसे अहम सवाल शायद ये है कि इस पूरी वारदात के बाद हमारा सिस्टम सबक क्या लेगा. सियासत की जमीन पर दहशतगर्दी का कोई दूसरा कैक्टस फिर ना उगे इसके लिए हम क्या करेंगे? कानपुर कांड की जांच आगे क्या शक्ल लेगी?
आज पॉडकास्ट में इन्ही सवालो पर बात करेंगे सीनियर जर्नलिस्ट शरत प्रधान से, और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह से. Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
Masuki dunia cerita tanpa batas
Bahasa Indonesia
Indonesia
