दिल्ली जहाँ कोरोना के मामले अभी तो 30000 पहुँचने वाले हैं लेकिन बहुत जल्द लाखों में हो सकते हैं. ऐसे में भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक, दिल्ली के सामने एक नया संकट खड़ा दिख रहा है.
इलाज के लिए हॉस्पिटलों ने हाथ खड़े करने शुरू कर दिए हैं. अस्पतालों में बेड नहीं होने का हवाला दिया जा रहा है. इलाज और हॉस्पिटल नहीं मिलने से एनसीआर में हाल ही में एक गर्भवती महिला की मौत भी हुई थी. ऐसे कई मामले हैं, जिन्हें कोरोना नहीं है फिर भी उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा और वक्त पर इलाज नहीं मिलने के चलते वो कुछ ही घंटों बाद दम तोड़ रहे हैं. यानी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भले ही कई दावे किए जा रहे हों, लेकिन असल में सच्चाई कुछ और है.
अब इसका क्या इलाज हो सकता है? इसी पर आज पॉडकास्ट में बात करेंगे.
रिपोर्ट एंड साउंड डिज़ाइन: फबेहा सय्यद वॉइस ओवर: सौम्या अग्रवाल, वैभव पालिनिटकर, सय्यद मोहम्मद अफनान एडिटर: मुकेश बौड़ाई म्यूजिक: बिग बैंग फ़ज़ Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
Step into an infinite world of stories
English
Singapore
