कुछ कहानियाँ हमारी अपनी सी, कुछ किरदार ठीक हम जैसे और कुछ एहसासात ऐसे जो कहानियों और किरदारों के बीच फंसे हम में से कुछ लोगों को किसी नई कहानी में पहुँचा देते हैं। महक मिर्ज़ा प्रभु नई पीढ़ी की कहानीकार हैं जो अपने खींचे कहानी के कैनवस में अपनी आवाज़ का रंग भी भरती हैं। उनकी कहानियाँ किसी एक पीढ़ी या परिवेश की न होकर हम सबकी ज़िन्दगी का थोड़ा-सा रंग और नमक समेटे हैं। इस बार की "बोलती किताबें" में हमारी होस्ट इला जोशी बात कर रही हैं स्टोरीटेल की ऑरिजिनल सीरीज़ "नए मिज़ाज की कहानियाँ" को लिखने और अपनी आवाज़ देने वाली महक मिर्ज़ा प्रभु और इसकी पब्लिशर प्रियंवदा रस्तोगी से। स्टोरीटेल की ये ख़ास पेशकश सुनने के लिए यहाँ (https://www.storytel.com/in/en/books/822225-Naye-Mizaz-Ki-Kahaniyan-Hello-S1E4) क्लिक करें। और स्टोरीटेल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ (https://www.storytel.com/hindi) .
Step into an infinite world of stories
English
Singapore