कोविड महामारी के बीच 'वंदे भारत' ऑपरेशन का नाम, देश के बाहर फंसे भारतीयों के लिए स्वदेश वापसी के लिए जाना जाता है. 7 अगस्त को एक ऐसे ही ऑपरेशन के तहत दुबई में फंसे लोगों को एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान में बिठा कर केरल लाया जा रहा था. हवाई जहाज केरल के कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचा तो लेकिन लैंडिंग करते वक्त, तेज बारिश के चलते रनवे पर फिसल गया. और फिसलकर सीधे घाटी में जा गिरा, जिसके बाद उसके दो टुकड़े हो गए. एक्सीडेंट के समय इस विमान में कुल 191 यात्री सवार थे. जिनमें 10 बच्चे भी शामिल. इस विमान हादसे में अब तक 2 पायलट समेत 18 लोगों की मौत की खबर है, और 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की.
लेकिन एक चीज़ है जिसकी बात हर न्यूज़ रिपोर्ट में की जा रही है और वो है 'टेबल टॉप रनवे'. आखिर ये 'टेबल टॉप रनवे' क्या है? इस घटना के लिए कैसे ज़िम्मेदार है? और अगर ये इतना ही खतरनाक है, तो इस तरह के रनवे से भारत में और किन-किन जगहों पर खतरा है? ये तमाम बातें आज एक्सपर्ट्स से जानेंगे.
Links: एयर इंडिया प्लेन के हुए दो टुकड़े, केरल में रनवे से फिसला: Video https://bit.ly/30JQ9VO
केरल विमान हादसे की एक वजह टेबल टॉप एयरपोर्ट,सबसे खतरनाक शिमला में https://bit.ly/33K6Cep
एयर इंडिया हादसा:मारे गए कैप्टन दीपक थे फाइटर पायलट,गोल्ड मेडलिस्ट https://bit.ly/2XLunPy Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
Step into an infinite world of stories
English
International
