कहते हैं कि दो हजार साल पहले सम्राट अशोक ने नौ पुरुषों की एक सीक्रेट सोसायटी बनायी थी. मानवता के कल्याण के लिए समर्पित इन नवरत्नों में प्रत्येक विशिष्ट ज्ञान और विशिष्ट शक्ति का स्वामी था. अब इक्कीसवीं शताब्दी में नवरत्नों की नयी जेनरेशन अपनी महान विरासत को संरक्षित करने के प्रयास में है. क्या वे अपने अभियान में सफल होंगे? हमारी होस्ट इला जोशी बात कर रही हैं स्टोरीटेल ओरिजिनल सीरीज़ 'अशोका के नवरत्न' की लेखक अनूभा गोयल और उसे आवाज़ देने वाले आर्टिस्ट अद्वैत कोठारी से. स्टोरीटेल की ये ख़ास पेशकश 'अशोका के नवरत्न' सुनने के लिए यहाँ (https://www.storytel.com/in/en/books/802150-Ashoka-Ke-Navratna-S01-E01) क्लिक करें. और स्टोरीटेल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ (https://www.storytel.com/hindi) .
Step into an infinite world of stories
English
International