अलग-अलग मामलों में दाखिर अलग-अलग चार्जशीट्स में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हिंसा को एक सोचीसमझी साजिश बताया है. एक चार्जशीट में कहा गया है कि साजिश का निशाना फरवरी महीने में हुआ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा था. जबकि दूसरी रिपोर्ट इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) अफसर अंकित शर्मा की हत्या की जांच से जुड़ी हैं. और इन दोनों ही में आम आदमी पार्टी के Suspended councilor ताहिर हुसैन का दोनों मामलों में नाम है. इन चार्जशीटों में पुलिस ने दावा किया है कि ताहिर हुसैन, के अलावा दो और आरोपी- पूर्व जेएनयू छात्र उमर खालिद और युनाइटेड अगेंस्ट हेट के फाउंडर खालिद सैफी ने जनवरी में एक मीटिंग कर डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान फरवरी 2020 में ‘बड़ा विस्फोट’ करने का षड़यंत्र रचा था.
इन दोनों अलग अलग चार्जशीट में और क्या लिखा है, और ये किस तरह कि कांस्पीरेसी थ्योरी की तरफ इशारा करती हैं, इसे समझेंगे क्विंट के पोलिटिकल एडिटर आदित्य मेनन और कोरेस्पोंडेंट ऐश्वर्या अय्यर से. Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
Step into an infinite world of stories
English
India
