मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस की बर्बरता का एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसकी हर तरफ चर्चा है. किसान दंपत्ति ने पुलिस की पिटाई के बाद कीटनाशक पीकर अपनी जान देने की कोशिश की. जिसके बाद ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिन्होंने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. बेसुध हाल में पड़े अपने माता पिता से उनके बच्चे चिपककर बिलक रहे थे. एक बच्चे ने पिता को अपनी गोद में ले लिया था.
ये हादसा हुआ जब एक एन्क्रोचमेंट ड्राइव के तहत गुना में स्थानीय प्रशासन ने पुलिस की मदद से सरकारी जमीन पर खेती कर रहे किसान की फसल जेसीबी से बर्बाद कर दी. इसके बाद फसल को बर्बाद होता देख दलित दंपत्ति ने विरोध जताया तो पुलिस ने जमकर घसीट घसीटकर उनकी पिटाई कर डाली. पुलिस के ये बर्बरता मीडिया के कैमरों के सामने हो रही थी. इस घटना का वीडियो लगातार वायरल होता चला गया और आखिरकार सरकार को डीएम और एसपी पर कार्रवाई करनी पड़ी. इस पूरी घटना पर किसने क्या कहा वो आपको बताएंगे लेकिन साथ ही ये भी आपको इस पॉडकास्ट में बताएंगे कि आखिर दलितों पर होने वाले अत्याचार क्यों बढ़ रहे हैं, और उन्हें आत्मसम्मान - जो एक मानव अधिकार है, वो कैसे दिया सकता है. Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
Step into an infinite world of stories
English
India
