FC PopCornFilm Companion
राइटर, एडिटर, जर्नलिस्ट जयंती रंगनाथ ने अपना करियर शुरू किया हिंदी की आइकोनिक मैगज़ीन धर्मयुग से और आज वे
दैनिक हिन्दुस्तान में एग्जीक्यूटिव एडिटर हैं. दक्षिण भारतीय मूल की जयंती भिलाई से हैं और हिंदी उनकी पहली भाषा रही है.
"बोलती किताबें" के इस एडिशन में वे बात कर रही हैं अपनी ज़िंदगी की पहली ऑडियो सीरीज़ 'बाला और सनी' लिखने के अनुभव के साथ साथ और बहुत सारी चीज़ों के बारे में.
स्टोरीटेल की ये ख़ास पेशकश 'बाला और सनी' सुनने के लिए [यहाँ](https://www.storytel.com/in/en/books/792860-Bala-aur-Sunny-S01-E01) क्लिक करें. और स्टोरीटेल सब्सक्राइब करने के लिए [यहाँ](https://www.storytel.com/hindi).
Step into an infinite world of stories
English
India