कभी क्रिंज कंटेंट के आरोप लगे तो कभी पोर्न को बढावा देने के कारण अस्थायी बैन लगा, इन सबके बीच टियर-2 टियर-3 शहरों के लाखों लड़कों-लड़कियों ने इस प्लेटफॉर्म पर वीडियोज बनाना और खुद को स्थापित करने की होड़ करना नहीं छोड़ा. कुछ ऐसा रहा है टिकटॉक का भारत में सफर जिस पर अब फुलस्टॉप लगा दिया गया है.
भारत-चीन सीमा विवाद के बाद पर #BoycottChineseApps की मुहिम चली, 29 जून शाम को सरकार का एक फैसला सामने आए जिसमें 59 चीनी ऐप्स पर बैन की बात थी. इनमें से बेहद पॉपुलर ऐप टिकटॉक भी शामिल था. सरकार का कहना है कि ये ऐप्स डेटा जुटाती हैं, माइनिंग और प्रोफाइलिंग करती हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए सही नहीं था, ऐसे में बैन के इस कदम की जरूरत थी.
आज के इस पॉडकास्ट में बात होगी टिकटॉक ऐप के बैन के बाद इसके कंटेट क्रिएटर्स - लाखों की तादाद वाले ये कंटेंट किएटर - अब किस प्लेटफॉर्म का रुख करेंगे? गांव-देहात-मोहल्ले-कस्बे के ये लड़के-लड़कियां टिकटॉक जैसा वीडियो मेकिंग फीचर कहां हासिल करेंगे? साथ ही बात होगी इनके सपनों के उड़ान की भी, जिसे टिकटॉक ने पंख दिए थे. Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
ก้าวเข้าสู่โลกแห่งเรื่องราวอันไม่มีที่สิ้นสุด
ภาษาไทย
ประเทศไทย
