Fast CompanyFast Company
भारत और चीन की सरहद पर पिछले करीब एक महीने से तनाव है. और इस तनाव की गंभीरता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 6 जून को दोनों देशों के बीच लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों के स्तर पर बातचीत हो रही है. सरहद पर बातचीत कोई अनोखी बात नहीं है लेकिन तनाव कम करने की इतनी हाई लेवल कोशिश पहली बार हो रही है. भारत-चीन के बीच 3,488 किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ़ एक्चुअल कण्ट्रोल यानी LAC पर तनाव की डिप्लोमेटिक अहमियत क्या है और क्यों एक राष्ट्र के तौर पर हमारे लिए ये मुद्दा इतना बड़ा है- इसी मसले पर आज हम बातचीत करेंगे. Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
ก้าวเข้าสู่โลกแห่งเรื่องราวอันไม่มีที่สิ้นสุด
ภาษาไทย
ประเทศไทย
