अमेरिका में कुछ ही महीनों के बाद राष्ट्रपति पद के चुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें जो बाइडेन मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी टक्कर देते हुए दिख रहे हैं. अमेरिकी चुनाव इसी कैंपेनिंग के बीच भारतीयों के लिए भी एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति पद की अपनी उम्मीदवार के तौर पर भारतीय मूल की महिला और कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस को चुना है. ये पहली बार है कि जब किसी भारतीय मूल की महिला को अमेरिका में इतने बड़े पद के लिए नॉमिनेट किया जा रहा है. इस ऐलान के बाद दुनियाभर से हैरिस को बधाईयां मिल रही हैं. वहीं भारत के लोग सोशल मीडिया पर जश्न सा मना रहे हैं. Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
ก้าวเข้าสู่โลกแห่งเรื่องราวอันไม่มีที่สิ้นสุด
ภาษาไทย
ประเทศไทย
