ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Hai Na!) यहां आज पब्लिक के लिए वादों की झड़ी लग गई. दोपहर के वक्त बीजेपी ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया. 3 घंटे भी नहीं बीते कि अखिलेश यादव ने भी मीडिया को बुला लिया और पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया. दोनों पार्टियों ने युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए कई वादे किए. बीजेपी ने कम्पटीटिव एग्जाम में फ्री कोचिंग की बात तक कह दी तो अखिलेश ने मनरेगा की तर्ज पर युवाओं के लिए न्यूनतम रोजगार की बीत कही. कई पन्नों वाले इन घोषणा पत्रों में आपके लिए खास क्या है. आज उन्हीं को समझते हैं. सुनिए ये पॉडकास्ट.
Host: प्रतीक वाघमारे Guest: डॉ सतीश प्रकाश, राजनातिक विश्लेषक Editor: संतोष कुमार Podcast editor: फबेहा सय्यद Music: Big Bang Fuzz Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
ก้าวเข้าสู่โลกแห่งเรื่องราวอันไม่มีที่สิ้นสุด
ภาษาไทย
ประเทศไทย