Black Star S01E01 Jesper Ersgård
एक Swedish Plane लॉस एंजिल्स से स्टॉकहोम के रास्ते में डालारना में रहस्यमय ढंग से लापता हो जाता है. उस बोईंग प्लेन में 200 से अधिक यात्री सवार हैं. इस घटना से स्वीडन में हड़कंप मच जाता है. वहां के प्रशासन को लगता है कि इस घटना के पीछे किसी terrorist group का हाथ है. वे लोग इस घटना की तह तक जाने और गायब प्लेन को ढ़ूंढ़कर लाने के लिए National Space Board की मेंबर, थाना 'मोंटी', पूर्व-एजेंट, हेनरी जैगर, डॉ हेमैन और एक पुलिस ऑफिसर को डालारना प्रांत भेजते हैं. लेकिन उनका जेट प्लेन भी गायब हो जाता है. क्या है इन प्लेनों के गायब होने का राज? कौन कर रहा है साजिश? इसके पीछे वाकई कोई आतंकी संगठन है या फिर दूसरे ग्रह के लोग? क्या ये टीम अपने मिशन में कामयाब हो पायेगी?
แท็ก
ก้าวเข้าสู่โลกแห่งเรื่องราวอันไม่มีที่สิ้นสุด
ภาษาไทย
ประเทศไทย