उत्तर प्रदेश य़ानी यूपी में पुलिस क्रिमिनल्स का हाफ एनकाउंटर करती है और क्रिमिनल्स पुलिस वालों को सीधे मौत की नींद सुला देते हैं. यहां उन्नाव के बीजेपी एमएलए कुलदीप सेंगर के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा लिखाने के लिये लड़की को आत्मदाह करना पड़ता है. यहां कानपुर के माफिया विकास दुबे की इतनी हैसियत है कि वो आठ-आठ पुलिस वालों को दस मिनट में मौत के घाट उतार सकता है.
कानपुर में हुए विकास दुबे कांड ना सिर्फ उत्तर प्रदेश के लॉ एंड आर्डर की पोल खोली है, बल्कि हर गुजरते लम्हे के साथ पुलिस फोर्स में बैठे विभीषणों, अपराधियों और उन्हें पनाह देने वाले सियासतदानों की परतें भी खुल रही हैं.
इसी मसले पर आज बात करेंगे और जानेंगे यूपी में रियल लाइफ गैंग ऑफ़ वास्सेपुर का 'द एन्ड' आखिर क्यों नहीं आता ? Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
Masuki dunia cerita tanpa batas
Bahasa Indonesia
Indonesia
