19 जुलाई से आप एक वीडियो सोशल मीडिया और टीवी पर ज़रूर देख रहे होंगे जिसमें एक नाले का पानी इतना उफान पर दिखता है कि आसपास बने मकानों को भी बहाकर अपने साथ ले जाता है. लेकिन ये वीडियो बिहार या फिर असम की बाढ़ का नहीं है. बल्कि राजधानी दिल्ली में कुछ घंटे हुई बारिश के बाद का है. दिल्ली में बिहार, ओडिशा या फिर असम की तरह नदियों का पानी बाढ़ का रूप नहीं लेता, बल्कि यहां तो बारिश का पानी सड़कों पर, गलियों में और हर जगह जमा होता है. जिसके बाद धीरे-धीरे इसका रूप बदलता है और ये एक छोटी बाढ़ की तरह खतरनाक हो जाता है.
ये सब इसलिए होता आ रहा है क्योंकि दिल्ली में सिर्फ बस्तियां बसाने पर जोर दिया गया, लेकिन ड्रेनेज सिस्टम पर कभी किसी ने ध्यान ही नहीं दिया. जबकि एक बारिश में पानी-पानी होने वाली यही दिल्ली स्मार्ट सिटी बनने की लिस्ट में शामिल है.
दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए कौन, या यूं कहिये कि कौन कौन ज़िम्मेदाए हैं? अर्बन प्लानिंग की खामियों की वजह से जो आपदा आई है उस पर आज बिग स्टोरी में बात करेंगे। Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
Masuki dunia cerita tanpa batas
Bahasa Indonesia
Indonesia
