डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का पहला दिन काफी अच्छा गया. ऐसा इसलिए क्योंकि नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप दोनों ने एक-दूसरे की जमकर तारीफें की. केमिस्ट्री ऐसी थी कि डोनाल्ड मोदी हो गए और नरेंद्र ट्रंप!
'नमस्ते ट्रंप' से डोनाल्ड ट्रंप को क्या मिला?
राष्ट्रपति ट्रंप को भीड़ पसंद है. चुनाव प्रचार के लिए वो फुटबॉल मैच, प्रोफेशनल फाइट या ऑटो रेसिंग में भीड़ की वजह से चले जाते हैं. मोटेरा स्टेडियम में 1-सवा लाख लोगों का जमावड़ा था, जिसे ट्रंप ने संबोधित किया. ये उनके लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड है जो नरेंद्र मोदी ने उन्हें तोहफे में दिया.
और कैसा बीता ट्रम्प के भारत दौरे का पहला दिन जानिए द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से ब्रेकिंग व्यूज पॉडकास्ट में. Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
Masuki dunia cerita tanpa batas
Bahasa Indonesia
Indonesia