राजकमल प्रकाशन के बारे में कहा जाता है कि आज़ादी के बाद आधुनिक हिंदी साहित्य का इतिहास राजकमल प्रकाशन का इतिहास भी है. उनके द्वारा प्रकाशित लेखकों और किताबों की फ़ेहरिस्त में आधुनिक हिंदी साहित्य के लगभग सभी बड़े लेखक और कालजयी कृतियाँ शामिल हैं. राजकमल प्रकाशन समूह के युवा निदेशक अलिंद माहेश्वरी इस बातचीत में बता रहे हैं कि कैसे इन महान लेखकों की उपस्थिति ने उनके जीवन को शुरू बचपन से ही समृद्ध किया है. वे बता रहे हैं कि कैसे आज के सुपरफ़ास्ट कम्यूनिकेशन के दौर में अंग्रेज़ी की जीवन और करियर में बढ़ती भूमिका के बीच इकीसवीं सदी के दूसरे दशक में नयी जनरेशन फिर से हिंदी की तरफ़ लौट रही है और उसने ख़ुद को अपनी भाषा में खोजना और अभिव्यक्त करना शुरू किया है. राजकमल प्रकाशन हिंदी में नयी टेक्नोलोजी और नए माध्यमों में प्रवेश करने में भी आगे रहा है. स्टोरीटेल और राजकमल की साझेदारी में अब आधुनिक हिंदी की महान विरासत अब आडियो बुक्स के रूप में स्टोरीटेल पर उपलब्ध हैं.
Masuki dunia cerita tanpa batas
Bahasa Indonesia
Indonesia