दैनिक जागरण और नीलसन की हिंदी बेस्टसेलर लिस्ट हिंदी में जारी होने वाली पहली बेससेलर लिस्ट है. पहली बार इसका प्रकाशन अगस्त 2017 में हुआ था और तब से हर तिमाही होता रहा है. लिस्ट से पहली बार प्रकाशित होने के समय से ही इसको ले कर पाठकों, लेखकों और प्रकाशकों में ख़ूब उत्सुकता और अपार चर्चा रही है. इस एक्सक्लूजिव बातचीत में दैनिक जागरण के डिप्टी जनरल मैनेजर प्रशांत कश्यप और नीलसन के डायरेक्टर विक्रांत बता रहे हैं कि क्यूँ एक न्यूज़ पेपर ने यह पहल करने की सोची, इसके लिए किताबों का चयन कैसे किया जाता है और उन्हें अब तक लेखकों, प्रकाशकों और पाठकों से कैसा फ़ीडबैक मिला है. हमने इस बातचीत में यह भी सवाल उठाया है कि ऑडियो बुक्स को इस सूची में कब शामिल किया जाएगा? जागरण-नीलसन बेस्टसलर लिस्ट्स में शामिल कुछ किताबों और लेखकों को आप स्टोरीटेल पर सुन भी सकते हैं. 1. 84: सत्य व्यास (https://www.storytel.com/in/en/books/633003-84-Chaurasi) 2. अक्टूबर जंक्शन: दिव्य प्रकाश दुबे (https://www.storytel.com/in/en/books/718151-October-Junction) 3. औघड: नीलोत्पल मृणाल (https://www.storytel.com/in/en/books/785004-Aughad) 4. लता सुर गाथा: यतीन्द्र मिश्र (https://www.storytel.com/in/en/books/559570-Lata-Soor-Gatha-Bhag-1) स्टोरीटेल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ (https://www.storytel.com/hindi) जाएँ.
Masuki dunia cerita tanpa batas
Bahasa Indonesia
Indonesia