छोटे शहर की नैना एक बेहद खुशमिजाज और सपनों की दुनिया में रहने वाली लड़की है. वो मुंबई की एक एड एजेंसी में बतौर कॉपी राइटर काम करती है. फैमली प्रेशर में आकर वो अपने बचपन के दोस्त, अश्विन से एंगेजमेंट तो कर लेती है. लेकिन वो इस रिश्ते से पूरी तरह खुश नहीं है. अचानक एक दिन नैना की मुलाकात बॉलीवुड के अपकमिंग सिंगर और कॉलेज मेट नीरज से होती है. उससे मिलकर नैना को लगता है कि नीरज ही है उसका ड्रीम ब्वाय... उसे सीरियस और केयरिंग अश्विन के बजाय रोमांटिक, एंडवेचरस और अनप्रेडिक्टिबल नीरज अपनी ओर अट्रैक्ट करता है. नीरज को भी नैना पसंद आती है. वो उसके सपनों में रंग भरने का प्रॉमिस करता है. नैना अश्विन से ब्रेकअप कर के नीरज के साथ लिवइन में रहने लगती है. उसके इस डिसीजन से उसकी माँ, फ्रेन्ड्स कोई खुश नहीं है. क्या नैना के सपने पूरे हो पायेंगे? रूमानी, जिंदादिल नैना क्या अपने लिए सही डिसीजन ले पाएगी? जिसे वो प्यार समझ रही है, वो है क्या? लव या कुछ लव जैसा?
Masuki dunia cerita tanpa batas
Bahasa Indonesia
Indonesia