Surya S01E01 Sanjay Singh
ये कहानी है 14 साल के सुपर हीरो, सूर्या की जो एक गंदी बस्ती में रहता है. उसका निशाना अचूक है और वो अपनी माँ के इलाज के लिए आर्चरी competition जीतना चाहता है. वहीं बिजनेस टाइकून, विवान का बेटा अर्णव का भी ख्वाब competition जीतना है. सूर्या को हर तरफ से मायूसी मिलती है, उसके पास पैसे नहीं है, उसे कोच रैना ट्रेनिंग देने से इंकार कर देते हैं. वहीं माफिया डॉन उसके पीछे पड़ा है. बस उसका दोस्त, बांगुर उसके साथ है. सूर्या के पास कुछ सुपर पॉवर भी हैं लेकिन सूर्या उनसे अनजान है. सूर्या कैसे इन सब मुश्किलों का मुकाबला करेगा? क्या होगा उसके powers का ? कैसे पूरा करेगा वो अपना सपना ?
Masuki dunia cerita tanpa batas
Bahasa Indonesia
Indonesia
