पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में अचानक कोरोना की रफ्तार में कमी आई है. नए मामलों में उछाल का जो ट्रेंड चल पड़ा था वो अब रुक चुका है. 20 जुलाई से 26 जुलाई तक दिल्ली में कोरोना के रोजाना हजार से ज्यादा नए मामलों की पुष्टि हुई है, सिवाय 20 जुलाई को जब कोरोना के इस महीने सबसे कम 954 नए केस कन्फर्म हुए.दिल्ली में जुलाई के तीसरे हफ्ते (13 जुलाई-19 जुलाई) 1200 से 1600 नए मामले रोजाना कन्फर्म हुए, जुलाई के चौथे हफ्ते (20 जुलाई-26 जुलाई) में कोरोना के नए मामले 950 से 1350 के बीच रहे. ये जून के आखिरी हफ्ते की तुलना में आधे से भी कम हैं, जब हर दिन औसतन 3000 से अधिक केस कन्फर्म हो रहे थे.
अब सवाल उठ रहा है कि आखिर दिल्ली में अचानक जुलाई के आखिरी हफ्तों में ऐसा क्या हुआ, जो बेलगाम कोरोना को काबू में किया जा रहा है. क्या दिल्ली में कोरोना के खिलाफ हर्ड इम्यूनिटी की तरफ बढ़ रही है या फिर टेस्टिंग स्ट्रेटेजी की वजह से संक्रमण का ठीक से पता नहीं लग पा रहा है. इन सभी सवालों पर आज पॉडकास्ट में बात करेंगे. Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
ก้าวเข้าสู่โลกแห่งเรื่องราวอันไม่มีที่สิ้นสุด
ภาษาไทย
ประเทศไทย
