Step into an infinite world of stories
तनिमा ग्रेजुएशन की ख़ुशी में अपने दोस्तों के साथ क्लब में पार्टी कर रही होती है , तभी सिंह इंडस्ट्रीज का सीईओ शिवांश वहां आता है। तनिमा नशे में शिवांश के पास आके बैट जाती है और उससे फ़्लर्ट करने लगती है। शिवांश उसको नशे में डूबे हुए देख कर उससे दूर होने की खोशिश करता है मगर उसकी हालत देख कर उसको अकेले नहीं छोड़ना चाहिए, यह सोच कर उसे अपने कमरे में ले जाता है तभी तनिमा उसपे उलटी कर देती है, फिर शिवांश उसे साफ़ करने के लिए अपनी आँखे बंद करके तनिमा के कपडे बदलता है और दोनों सो जाते है।सुबह जब तनिमा की आँखे खुलती है तो खुदको नग्न अवस्ता में और एक लड़के को शावर में देख कर चौंक जाती है और होटल के कमरे से बिना बताये भाग जाती है। किस्मत के कनेक्शन से मिले यह दो अजनबी, क्या इनकी मुलाक़ात फिरसे होगी?
© 2023 Pratilipi FM (Audiobook): 9789357766135
Release date
Audiobook: 6 August 2023
Tags
English
India