Kaali Raat S01 E01 Harpal Mahal
Step into an infinite world of stories
कसोल गाँव की वो नदी हर साल तीन दिनों के लिए सुर्ख लाल रंग की हो जाती है. और जब नदी बदलती है अपना रंग तो गाँव की किसी कुंवारी लड़की को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. कहा जाता है कि इस गाँव पर एक डायन का श्राप है जो हर साल एक बलि लेने आती है. और उसके आने की गवाह बनती है ये लाल नदी. शहर में एक न्यूज चैनल में काम करनेवाली शुभांगी को इन बातों पर यकीन नहीं है. वो इस घटना की तह तक पहुंचने के लिए कसोल गांव आती है. क्या शुभांगी गाँव की किसी लड़की को इस श्राप की बलि चढ़ने से बचा पायेगी? आखिर क्या है इस लाल नदी का राज?
Release date
Audiobook: 7 June 2021
Ebook: 7 June 2021
English
India