Step into an infinite world of stories
शहर में विचित्र किलर का आतंक फैला था. ये खूनी हत्या करके जानवरों की तरह बेहद फूर्ती से अंधेरे में गायब हो जाता था. उसे कभी कोई ठीक से देख नहीं पाया था. कोई उसे मानव-भालू की तरह बताता तो कोई उसे मानव-भेड़िए की तरह. पर असल में वह कौन था? काबिल और जांबाज इस्पेक्टर उदय ने इस केस की तफ्तीश शुरू की. इस केस के तार खूबसूरत अनुष्का से जुड़ रहे थे जिसका पति कैप्टन अनिकेत बजाज रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था. अनिकेत का लापता होना भी अपने आप में एक बड़ा रहस्य था. आखिर क्या है अनुष्का की कहानी? सेना में कैप्टन रहा उसका पति अनिकेत अचानक कहां गायब हो गया? क्या वह भी उस रहस्यमय कातिल का शिकार हो गया था? आखिर कौन था ये रहस्यमय कातिल जो बहरूपियों की तरह अपने रूप बदलता रहता था? क्या इंस्पेक्टर उदय इस केस का पर्दाफाश कर पाएगा? या खुद इस विचित्र हत्यारे का शिकार बन जाएगा? प्रस्तुत है स्टोरीटेल का रोमांचक थ्रिलर- बहरूपिया सुप्रसिद्ध निर्देशक प्रियंका शर्मा के निर्देशन में बहरूपिया को आवाज़ दी है उनके रंग समूह Silly Souls के अभिनेताओं ने!
Release date
Audiobook: 3 June 2022
English
India