Step into an infinite world of stories
4.3
1 of 10
Teens & Young Adult
नैनो का भूत: कीनू का एडमिशन बैंगलोर के एक फेमस साइंस कॉलेज में होता है. गैजेट लवर कीनू बिना अपने साइंटिस्ट पापा, सैम को बिना बताये हॉस्टल आते समय अपने उनका बनाया हुआ साइनोमीटर ले आती है. वो काफी समय से लैब में कबाड़ की तरह पड़ा था, जो उन्होंने astronauts को signal भेजने और receive करने के लिए बनाया था. हास्टल में कीनू की मुलाकात देबोनीता और निहारिका से होती है. ये दोनों कीनू की रूममेट हैं. थोड़े से tiff के बाद ये तीनों बहुत जल्दी अच्छी दोस्त बन जाती हैं. इनकी हॉस्टल वार्डेन उन्हें अपना रूम साफ करने का टॉस्क देती हैं. कीनू और उसकी फ्रेन्ड्स इससे बचने के लिए एक गैजेट बनाती हैं. वो गैजेट देवोनीता के रोबोट नैनो को थमा देती हैं. लेकिन पहली ही रात न जाने नैनो के जाने क्या हो जाता है और वो अजीबो-गरीब हरकतें करने लगता है. उधर पूरे हॉस्टल में तहलका मच जाता है. क्या है नैनो का सच? कैसे बचेंगे कीनू और उसकी फ्रेन्डस इस नई आफत से? कीनू का साइनोमीटर क्या वाकई बेकार है?
Release date
Audiobook: 10 August 2020
Ebook: 10 August 2020
English
India